तेरी जुदाई का ऐसा मातम रहा,
ता-ज़िन्दगी दूर मुझसे हर गम रहा।
मंज़िल मेरी तेरी ज़ुल्फ़ों के गांव में,
दिल के सफ़र में बहुत पेचो-ख़म रहा।( पेचो_ख़म- उलझन)
इक धूप का टुकड़ा था मेरी जेब में,
पर वो भी नाराज़ मुझसे हरदम रहा।
सांसे गुज़र तो रही हैं बिन तेरे भी,
पर जीने का हौसला हमदम कम रहा।
ईमां की खेती करें तो कैसे करें,
बाज़ारे दुनिया में सच भी बरहम रहा। (बरहम- अप्रसन्न)
दिल की गली को दुआ तेरे अब्र की,
ता उम्र ज़ुल्मो-सितम का मौसम रहा।
नेक़ी की पगड़ी गो ढीली ढीली रही,
मीनार छूता बदी का परचम रहा।( परचम- झंडा)
भौतिकता के अर्श में हम ऐसे फंसे, ( अर्श- आकाश)
सदियां गई आदमी पर ,आदम रहा।
बुलबुल-ए-दिल, हुस्न के बगिया से कहे
सैयाद से रिश्ता दानी कायम रहा
.
ReplyDeleteइक धूप का टुकड़ा था मेरी जेब में,
पर वो भी नाराज़ मुझसे हरदम रहा।
lovely couplets.
.
ग़ज़ल के भाव पढ़ने वाले की अनुभूतियों से एकाकार हो रहे हैं।
ReplyDeleteयही इस ग़ज़ल की ख़ासियत है।
शुभकामनाएं, डॉ. साहब।
बेहद उत्कृष्ट रचना है यह. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
ReplyDeleteदीव्या जी, महेन्द्र जी व डा:वर्षा जी का तहे-दिल आभार।
ReplyDeleteलाजवाब सोच रही हूँ कि किस शेर को कोत करूँ हर शेर ही कमाल है। काश मै भी इस तरह की खूबसूरत गज़ल लिख पाती। बधाई संजय जी।
ReplyDeleteआपकी ज़र्रानवाज़ी के लिये शुक्रिया निर्मला जी।
ReplyDelete