गम का दरिया छलकने को तैयार है,
साहिले हुस्न का ज़ुल्म स्वीकार है।
तेरे वादों का कोई भरोसा नहीं,
झूठ की गलियों में तेरा घरबार है।
चल पड़ी है कश्ती तूफ़ानों के बांहों में,
ज़ुल्मी महबूब, सदियों से उस पार है।
शहरों का रंग चढने लगा गांव में,
हर गली में सियासत का व्यौपार है।
पैसों का हुक्म चलता है अब सांसों पर,
आदमी का कहां कोई किरदार है।
जब से ली है ज़मानत चरागों की,तब
से अदालत हवाओं की मुरदार है।
बस मिटा दो लकीरे वतन को सनम,
इश्क़ को सरहदों से कहां प्यार है।
मन के आंगन में गुल ना खिले वस्ल के,
हुस्न के जूड़े में हिज्र का ख़ार है।
ज़ुल्फ़ों को यूं न हमदम बिखेरा करो,
दानी के गांव का सूर्य बीमार है।
बहुत खूबसूरत ग़ज़ल| धन्यवाद|
ReplyDeleteजब से ली है ज़मानत चरागों की,तब
ReplyDeleteसे अदालत हवाओं की मुरदार है।
वाह लाजवाब गज़ल। शुभकामनायें।
Thanks to Patali ji and Nirmala Didi ji.
ReplyDeleteधन्यवाद मनप्रीत जी।
ReplyDeleteजब से ली है ज़मानत चरागों की,तब
ReplyDeleteसे अदालत हवाओं की मुरदार है...
बहुत बढ़िया लिखा है डॉ संजय।
.
शुक्रिया दीव्या जी।
ReplyDeleteपैसों का हुक्म चलता है अब सांसों पर,
ReplyDeleteआदमी का कहां कोई किरदार है।
जब से ली है ज़मानत चरागों की,तब
से अदालत हवाओं की मुरदार है।
संजय भाई , क्या खूब फलसफा है.
धन्यवाद अरूण भाई।
ReplyDeleteजब से ली है ज़मानत चरागों की,तब
ReplyDeleteसे अदालत हवाओं की मुरदार है।
bahut hi utkrast rachna.badhai
धन्यवाद्।
ReplyDelete