www.apnivani.com ...

Friday 4 March 2011

दर्द की तहरीर

ग़म की कलम से दर्द की तहरीर लिखता हूं,
मैं जेबे-दिल में मौत की तस्वीर रखता हूं।

ख़त, जुगनुओं के रोज़ मेरे पास आते हैं,
मैं इश्क़ को अंधेरों में तन्वीर देता हूं। ( तन्वीर - रौशनी)

कासे में इस फ़क़ीर के थोड़ा ही दाना दो, ( कासा - कटोरा)
मैं भूख की फ़िज़ाओं की तकलीफ़ सहता हूं।

मक़्तूल का शिकार दरे-हुस्न में हुआ, ( मक़्तूल - जिसका क़त्ल हुआ)
अब क़ातिलों को दुआ के पीर देता हूं।

तैयार हूं मैं जलने को, महफ़िल-ए-शमअ में,
कद, पुरखों का बढाने बग़लगीर रहता हूं। (बग़लगीर- बाजू )

इस दिल के आईने को नशा तेरी ज़ुल्फ़ों का,
मैं बादलों से सब्र की जाग़ीर लेता हूं।

फुटपाथ के भरोसे मुकद्दर है चांद का,
मैं चांदनी के ज़ुल्मों की तस्दीक़ करता हूं। ( तस्दीक-पुष्टि)

गो इश्क़ की नदी में उतर तो गया हूं पर,
मंझधारे-हुस्न को कहां मैं जीत सकता हूं।

दिल का सिपाही, ज़ुल्म सियासत का क्यूं सहे,
मैं सरहदों पे दोस्ती के गीत सुनता हूं।

तुम ही मेरा जनाज़ा निकालोगी दानी जल्द,
तेरी वफ़ा से इतनी तो उम्मीद करता हूं।

14 comments:

  1. ख़त, जुगनुओं का रोज़ मेरे पास आता है,
    मैं इश्क़ को अंधेरों में तन्वीर देता हूं।

    बहुत खूब! हरेक शेर लाज़वाब..

    ReplyDelete
  2. आदरणीय,
    रचना बेशक बहुत-बहुत उम्दा है.
    मुझे बस पढने के रिदम मे इस बार मजा कम आया...वैसे आपके शायरी को "मिस" कर रहा था!
    --
    व्यस्त हूँ इन दिनों-विजिट करें

    ReplyDelete
  3. तेरी वफा से इतनी तो उम्‍मीद करता हूं. उम्‍दा गज़ल डाक्‍टर साहब, धन्‍यवाद.

    ReplyDelete
  4. इस दिल के आईने को नशा तेरी ज़ुल्फ़ों का,
    मैं बादलों से सब्र की जाग़ीर लेता हूं।

    waah ! kya baat !

    Excellent creation !

    .

    ReplyDelete
  5. ख़त, जुगनुओं के रोज़ मेरे पास आते हैं,
    मैं इश्क़ को अंधेरों में तन्वीर देता हूं।
    bahut achchi lagi.

    ReplyDelete
  6. ख़त, जुगनुओं के रोज़ मेरे पास आते हैं,
    मैं इश्क़ को अंधेरों में तन्वीर देता हूं।

    बेहतरीन ग़ज़ल...
    ग़ज़ल का हर शेर लाजवाब है ! शुक्रिया !

    ReplyDelete
  7. तैयार हूं मैं जलने को, महफ़िल-ए-शमअ में,
    कद, पुरखों का बढाने बग़लगीर रहता हूं।
    हर शेर खुबसूरत दाद दिए बिना नहीं रह सकते , मुबारक हो

    ReplyDelete
  8. कैलाश शर्मा जी,अमीत जी , संजीव तिवारी जी , विद्या जी , म्रिदुला प्रधान जी, वर्षा जी और सुनील जी आप सबका तहेदिल आभार ।

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन ग़ज़ल, हर शेर लाजवाब

    ReplyDelete
  10. राजीव जी और अरूण भाई को बहुत बहुत धन्य्वाद।

    ReplyDelete
  11. 'फुटपाथ के भरोसे मुकद्दर है चाँद का
    मैं चांदनी के जुल्मों की तस्दीक करता हूँ |'

    वाह संजय जी !.......उम्दा शेर

    ReplyDelete
  12. बेहतरीन ग़ज़ल|
    होली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  13. मजा आ गया उम्दा गज़ल पढ़ कर|ऐसी गज़ल बहुत दिनों के बाद पढ़ने मिली |

    ReplyDelete