जागे से दिल के अरमान हैं
इश्क़ का सर पे सामान है।
कुछ दिखाई नहीं देता अब
सोच की गलियां सुनसान हैं।
दुश्मनी हो गई नींद से
आंखों के पट परेशान हैं।
मेरी तनहाई की तू ख़ुदा
महफ़िले ग़म की तू जान है।
काम में मन नहीं लगता कुछ
बेबसी ही निगहबान है।
मुझको दरवेशी का धन दिया
तू फ़कीरों की भगवान है।
दर हवस के खुले रह गये
बंद तहज़ीब की खान है।
सब्र मेरा चराग़ों सा है
वो हवस की ही तूफ़ान है।
ज़र ज़मीं जाह क्या चीज़ है
प्यार में जान कुरबान है।
दिल की छत पे वो फ़िर बैठी है
मन का मंदिर बियाबान है।
दानी को बेवफ़ाई अजीज़
इल्म ये सबसे आसान है।
सब्र मेरा चराग़ों सा है
ReplyDeleteवो हवस की ही तूफ़ान है
बहुत खूब ..
जो समंदर सा दिखे किरदार से
ReplyDeleteवो किनारों की ग़ुलामी करता है।
wah!